Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

टॉप ५ गोल्डन रूल्स अगर आप कुछ करना चाहते है ज़िंदगी मे।

ज़िंदगी बड़ी अजीब हे जितना हम सुलझाना चाहते है उतनी ही उलझ क्यू जाती हैं। हम चाहते है कुछ और ये देती है कुछ। मुझे ऐसा लगता था कि जिंदगी की मेरे साथ ही कुछ नोक झोंक है। पर जब लोगो से मिले और उनके दिल की बात सुनी तो पता चला यार इसने तोह किसी को नहीं छोड़ा है। जिंदगी अपने हिसाब से सबको वही देती जो वो डिजर्व करता है। क्यू की हम डिजर्व वही करते है जिसके लिए हम मेहनत करते है। और अगर हमारी मेहनत सच्ची है तोह हमे हमारी मंज़िल जरूर मिलनी है। टॉप ५ गोल्डन रूल्स अगर आप कुछ करना चाहते है ज़िंदगी मे। १) हमेशा ईमानदार रहे। अगर आप मे ईमानदारी है तो आपके पास एक क्वालिटी है जो आज के समय मे किसी के पास नही है। क्यू की आज के समय लोगो मे ईमानदारी बहोत कम रह गई हे। लोग अपने रिश्ते मे ईमानदार नहीं है। अपने काम के प्रति उनकी ईमानदारी नही है। तोह यकीन मानो दोस्तो वो रिश्ता या फिर वो काम एक ना एक दिन खत्म जरूर हो जाता है। अगर आप अपने काम से चीटिंग करेगे तो आपका काम आपके साथ चीटिंग करेगा। २) कभी भी अपने सपने पे गिव अप ना करे। एक सपना जिस पे आपको हमेशा से यकीन रहा है। आप को लगता है आप उसे आज नही तो क...