Skip to main content

Home

 This page is all about how life has changed by digital phase if you r 90's kid generation u can understand the change which u have seen and how we all are accepting the change because of many reason I talked about my self some time i miss how we used to meet with friends and how we used to play outdoor games and how life was so simple and beautiful I am not saying this life is not good but someday I miss those days .


so in this blog i will share my experience and my struggle with you in digital life because GEN-Z will never understand how cool we were at that time.

I know most of all of us do the same if you are also like me so please like, follow, and comment on my post because I also want to listen your side of story.


Love ,Peace and Light to everyone💓

Anjali

Comments

Popular posts from this blog

ज़िंदगी दो पल की।

मै अभी तक इस बात को मान नही पाई हु सिद्धार्थ सुकला इस दुनिया मे नही है। मुझे नोटिफिकेशन आया न्यूज चैनल का की मशहूर अभिनेता अब हमारे बीच नहीं रहे सिद्धार्थ का फोटो था एंड मुझे ऐसा लगा ये क्या बकवास न्यूज़ है। मैने सिर्फ़ इग्नोर किया और अपने काम मे लग गई। करीब एक बजे मैंने इंस्टाग्राम खोला तोह देखा सिद्धार्थ अब नही रहा। मै उसकी फैन थी इस बात का मुझे गर्व है। बिग बॉस मे सिर्फ वही एक ऐसा इंसान था जो रियल फेस था कोई सेलिब्रिटी जैसा एटीट्यूड नही था। वो जिंदगी से भरा हुआ था हमेशा हस्ता हुआ। उसकी मौत ने कुछ सिखाया है हम सब को जिंदगी बहोत अनप्रिडक्टिबल है। हम सालो की प्लानिंग करते है और हम ये भी नहीं जानते की कल हम सुबह उठेगै या नहीं। पता नही जिसको हम बाय बोल रहे है वो लास्ट बाय हो जाए। जितना हो सके उतना जीना सीखो जिंदा रहना ही ज़िंदगी नही है। जिंदगी की हर सांस को मेहसूस कर के जियो पता नही कब कोन सी सांस आखरी सांस बन जाए। ज़िंदगी ना आइस क्रीम की तरह है इसे आप खाओ या ना खाओ उसे कोई फर्क नहीं पड़ता वो तोह पिगलेगी ही। इसे अच्छा है खा लो और एंजॉय कर लो जब तक है। खत्म तोह हो जानी ही है।

आज के समय मे एंबिशियस वूमेन के अगर कोई पॉर्टनर है तोह वो सपोर्टिव है या फिर नही है।

अभी के समय मे डायवोर्स और सिंगल पेरेंट्स का रेशियो काफ़ी तेज़ी से बढ़ रहा है अगर आप गौर फरमाए तोह लोग औरते अपने लिए आवाज उठा रही है जो की सबसे अच्छी बात है। क्यों की आज भी जब में अपनी दादी या कोई ज्यादा उम्र की औरतों से बात करती हु तोह वो मुझे बताती है की कैसे उनपे जुल्म हुआ करते थे उनके समय पर कैसे जब वो अपने पेरेंट्स को बताती तोह वो कहते बेटा वही तेरा घर है अब तुझे वही रहना है। इंडिरेक्टली:_ "तू अपना देख ले हमे दुनिया की ज्यादा परवाह है।" डायवोर्स और सिंगल पेरेंट्स के लिए एक ही वजह है अगर आप जिस रिलेशन मे हो फर्क नहीं पड़ता की आप मैरिड हो, गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड हो, लिव इन रिलेशनशिप मे हो फर्क सिर्फ इस बात से पड़ता है। अगर आप जिसके साथ हो वो आपको सपोर्ट नहीं करता तोह उस इंसान के साथ रह कर कोई फायदा नही है। आपका जो पार्टनर होता है ना वो आपका बिगेस्ट सपोर्टर होना चाहिए क्यू की पूरी दुनिया मे वही है जो जनता है की आप अपने सपनो के लिए कितनी मेहनत कर रहे है। अगर वो ये जानते हुए भी आपको सपोर्ट नहीं करता है तोह आप एक गलत आदमी के साथ है। इसलिए:   आज के समय मे एंबिशियस वूमेन के अग...

5 life lessons we can learn from legend milkha Singh...

My heart is crying while writing this "flying Sikh" is not with us anymore. but his legacy Will leave forever. he is gonna live in our heart forever. may God give straight to his family. just a week ago his wife has died due to covid and now he has lost his fight to deadly virus. He is not with us but he has given a example how to lead your life when you want to achieve something in your life. 5 lesson which we can learn from him and next generation will also learn from it. 1) Every stage of life have  goal for your self. In his biopic and "bhag milkha bhag" which is one of best biopic ever made. He was so loyal and honest in that and show word his dark past without thinking what world we think about him.   it's can be seen when he was kid he was running  from other kid to save his self. after he is running for two egg and one cup milk and so on. That's how in life we should plan things set a goal for our self at every stage of our life . Work on...