ज़िंदगी बड़ी अजीब हे जितना हम सुलझाना चाहते है उतनी ही उलझ क्यू जाती हैं। हम चाहते है कुछ और ये देती है कुछ।
मुझे ऐसा लगता था कि जिंदगी की मेरे साथ ही कुछ नोक झोंक है। पर जब लोगो से मिले और उनके दिल की बात सुनी तो पता चला यार इसने तोह किसी को नहीं छोड़ा है। जिंदगी अपने हिसाब से सबको वही देती जो वो डिजर्व करता है।
क्यू की हम डिजर्व वही करते है जिसके लिए हम मेहनत करते है। और अगर हमारी मेहनत सच्ची है तोह हमे हमारी मंज़िल जरूर मिलनी है।
टॉप ५ गोल्डन रूल्स अगर आप कुछ करना चाहते है ज़िंदगी मे।
१) हमेशा ईमानदार रहे।
अगर आप मे ईमानदारी है तो आपके पास एक क्वालिटी है जो आज के समय मे किसी के पास नही है। क्यू की आज के समय लोगो मे ईमानदारी बहोत कम रह गई हे। लोग अपने रिश्ते मे ईमानदार नहीं है। अपने काम के प्रति उनकी ईमानदारी नही है। तोह यकीन मानो दोस्तो वो रिश्ता या फिर वो काम एक ना एक दिन खत्म जरूर हो जाता है। अगर आप अपने काम से चीटिंग करेगे तो आपका काम आपके साथ चीटिंग करेगा।
२) कभी भी अपने सपने पे गिव अप ना करे।
एक सपना जिस पे आपको हमेशा से यकीन रहा है। आप को लगता है आप उसे आज नही तो कल पूरा कर सकते है। तोह प्लीज किसी और को मत बताने दो की आप वो कर सकते है या नही क्यू की अगर आप वो ड्रीम देख सकते हो ना तोह आप पूरा भी कर सकते हो।
अगर किसी ने डॉक्टर कलाम को ये कहा होता की आप प्रेसिडेंट नही बन सकते और उन्होंने ने वो बात सुन ली होती तोह क्या हम इतनी ग्रेट पर्सनेलिटी से मिल पाते क्या।
"Always believe in your dream"
३) अनुशासन (disipline)
किसी मे टेलेंट थोड़ा कम भी हो लेकिन अगर वो अनुशासन से रहते है या फिर आप अपने ड्रीम के लिए लगातार काम करते है। तोह सच मानिए आप कभी ना कभी अपनी मंज़िल तक पहोच ही जाओगे। फर्क नहीं पड़ता की मंजिल कितनी दूर है।
फर्क सिर्फ इस बात से पड़ता है कि आप कितनी शिद्दत से अपने सपने को पाना चाहते है।
४) अपनी तुलना कभी भी किसी से ना करे।
कई बार हम हमारी कामयाबी या असफलता को दूसरे के साथ तुलना कर के हमारी खुशी या गम को छोटा कर देते है। जिसकी कोई जरूरत नही है। क्यू की जब भी आप अपनी तुलना किसी और से करते है। आप ये नही जानते उसने उसे पहले कितनी मेहनत की है या कितना अटेंप किया है। क्यू की हम सिर्फ रिजल्ट देख रहे है अभी। हो सकता है उसने आप से भी ज्यादा अटेम्प्ट किए हो फिर उसको ये सक्सेस मिली हो। जो आज आप देख रहे है।
तुलना कभी ना करे पर प्रेरणा हमेशा ले।
५) जिसके पास परिवार है उसके पास सब कुछ है।
वो कहते है ना फैमिली कम फर्स्ट वो बिल्कुल सच है। क्यू की आपकी फैमिली ही है जो आपकी सबसे बड़ी सपोर्टर है। जब दूर तक के सफर हम बीच मे कही थक जाते है। या फिर छोटी हार से हताश हो जाते है। तोह यही है यार जो हमे मोटिवेट करते हैं।
कहते है की फिर से खड़ा हो और अपनी मंजिल की और चल। अपनी फैमिली का ध्यान रखिए। उनके लिए थोड़ा समय जरूर निकालिए। अपने करीबी रिश्ते हो सके जितना उतना मजबूत बना के रखिए। क्यू की वक्त आने पे जब कोई आपके साथ हो या ना हो ये कुछ चुनींदा लोग जरूर होगे साथ मे।
ऐसे तोह सक्सेस का कोई फॉर्मूला नही है। पर सक्सेस के कुछ रूल्स जरूर है। अगर आप उसे फ़ॉलो करेगे तो सक्सेस जरूर मिलेगी।
Please follow@lifeindigitalera on instagram.
Comments
Post a Comment