Skip to main content

टॉप ५ गोल्डन रूल्स अगर आप कुछ करना चाहते है ज़िंदगी मे।

ज़िंदगी बड़ी अजीब हे जितना हम सुलझाना चाहते है उतनी ही उलझ क्यू जाती हैं। हम चाहते है कुछ और ये देती है कुछ।
मुझे ऐसा लगता था कि जिंदगी की मेरे साथ ही कुछ नोक झोंक है। पर जब लोगो से मिले और उनके दिल की बात सुनी तो पता चला यार इसने तोह किसी को नहीं छोड़ा है। जिंदगी अपने हिसाब से सबको वही देती जो वो डिजर्व करता है।
क्यू की हम डिजर्व वही करते है जिसके लिए हम मेहनत करते है। और अगर हमारी मेहनत सच्ची है तोह हमे हमारी मंज़िल जरूर मिलनी है।

टॉप ५ गोल्डन रूल्स अगर आप कुछ करना चाहते है ज़िंदगी मे।


१) हमेशा ईमानदार रहे।
अगर आप मे ईमानदारी है तो आपके पास एक क्वालिटी है जो आज के समय मे किसी के पास नही है। क्यू की आज के समय लोगो मे ईमानदारी बहोत कम रह गई हे। लोग अपने रिश्ते मे ईमानदार नहीं है। अपने काम के प्रति उनकी ईमानदारी नही है। तोह यकीन मानो दोस्तो वो रिश्ता या फिर वो काम एक ना एक दिन खत्म जरूर हो जाता है। अगर आप अपने काम से चीटिंग करेगे तो आपका काम आपके साथ चीटिंग करेगा।

२) कभी भी अपने सपने पे गिव अप ना करे।
एक सपना जिस पे आपको हमेशा से यकीन रहा है। आप को लगता है आप उसे आज नही तो कल पूरा कर सकते है। तोह प्लीज किसी और को मत बताने दो की आप वो कर सकते है या नही क्यू की अगर आप वो ड्रीम देख सकते हो ना तोह आप पूरा भी कर सकते हो।
अगर किसी ने डॉक्टर कलाम को ये कहा होता की आप प्रेसिडेंट नही बन सकते और उन्होंने ने वो बात सुन ली होती तोह क्या हम इतनी ग्रेट पर्सनेलिटी से मिल पाते क्या।

"Always believe in your dream"

३) अनुशासन (disipline)
किसी मे टेलेंट थोड़ा कम भी हो लेकिन अगर वो अनुशासन से रहते है या फिर आप अपने ड्रीम के लिए लगातार काम करते है। तोह सच मानिए आप कभी ना कभी अपनी मंज़िल तक पहोच ही जाओगे। फर्क नहीं पड़ता की मंजिल कितनी दूर है।
फर्क सिर्फ इस बात से पड़ता है कि आप कितनी शिद्दत से अपने सपने को पाना चाहते है।

४) अपनी तुलना कभी भी किसी से ना करे।
कई बार हम हमारी कामयाबी या असफलता को दूसरे के साथ तुलना कर के हमारी खुशी या गम को छोटा कर देते है। जिसकी कोई जरूरत नही है। क्यू की जब भी आप अपनी तुलना किसी और से करते है। आप ये नही जानते उसने उसे पहले कितनी मेहनत की है या कितना अटेंप किया है। क्यू की हम सिर्फ रिजल्ट देख रहे है अभी। हो सकता है उसने आप से भी ज्यादा अटेम्प्ट किए हो फिर उसको ये सक्सेस मिली हो। जो आज आप देख रहे है।
तुलना कभी ना करे पर प्रेरणा हमेशा ले।

५) जिसके पास परिवार है उसके पास सब कुछ है।
वो कहते है ना फैमिली कम फर्स्ट वो बिल्कुल सच है। क्यू की आपकी फैमिली ही है जो आपकी सबसे बड़ी सपोर्टर  है। जब दूर तक के सफर हम बीच मे कही थक जाते है। या फिर छोटी हार से हताश हो जाते है। तोह यही है यार जो हमे मोटिवेट करते हैं।
कहते है की फिर से खड़ा हो और अपनी मंजिल की और चल। अपनी फैमिली का ध्यान रखिए। उनके लिए थोड़ा समय जरूर निकालिए। अपने करीबी रिश्ते हो सके जितना उतना मजबूत बना के रखिए। क्यू की वक्त आने पे जब कोई आपके साथ हो या ना हो ये कुछ चुनींदा लोग जरूर होगे साथ मे।

ऐसे तोह सक्सेस का कोई फॉर्मूला नही है। पर सक्सेस के कुछ रूल्स जरूर है। अगर आप उसे फ़ॉलो करेगे तो सक्सेस जरूर मिलेगी।

Please follow@lifeindigitalera on instagram.

Comments

Popular posts from this blog

ज़िंदगी दो पल की।

मै अभी तक इस बात को मान नही पाई हु सिद्धार्थ सुकला इस दुनिया मे नही है। मुझे नोटिफिकेशन आया न्यूज चैनल का की मशहूर अभिनेता अब हमारे बीच नहीं रहे सिद्धार्थ का फोटो था एंड मुझे ऐसा लगा ये क्या बकवास न्यूज़ है। मैने सिर्फ़ इग्नोर किया और अपने काम मे लग गई। करीब एक बजे मैंने इंस्टाग्राम खोला तोह देखा सिद्धार्थ अब नही रहा। मै उसकी फैन थी इस बात का मुझे गर्व है। बिग बॉस मे सिर्फ वही एक ऐसा इंसान था जो रियल फेस था कोई सेलिब्रिटी जैसा एटीट्यूड नही था। वो जिंदगी से भरा हुआ था हमेशा हस्ता हुआ। उसकी मौत ने कुछ सिखाया है हम सब को जिंदगी बहोत अनप्रिडक्टिबल है। हम सालो की प्लानिंग करते है और हम ये भी नहीं जानते की कल हम सुबह उठेगै या नहीं। पता नही जिसको हम बाय बोल रहे है वो लास्ट बाय हो जाए। जितना हो सके उतना जीना सीखो जिंदा रहना ही ज़िंदगी नही है। जिंदगी की हर सांस को मेहसूस कर के जियो पता नही कब कोन सी सांस आखरी सांस बन जाए। ज़िंदगी ना आइस क्रीम की तरह है इसे आप खाओ या ना खाओ उसे कोई फर्क नहीं पड़ता वो तोह पिगलेगी ही। इसे अच्छा है खा लो और एंजॉय कर लो जब तक है। खत्म तोह हो जानी ही है।

We are a SAD Generation with Happy pictures...

We All are very happyyy???? We all are so happy and having so much fun in life but only in social media and in picture but what about in real life in real you how are you feeling have anybody ever think about that or anybody ask people how are you??? have you ever  call anybody without any reason and just asked them how are you?? and how is life going on what problem they are facing in their life have ever happened this to you or have you ever call somebody. Earlier when jio has not come to market how we have limited data and limited calling option but still we were able to call everybody and in a contact with them but as the call rate has reduced people talking to loved one has also reduced. people hardly call each other but always taxing each other you will send somebody massage he will reply you in somedays and will say haven't seen your massage but when you met that person he is always in his phone talking to you and taxing somebody at same time but will not reply on time. that...

आज के समय मे एंबिशियस वूमेन के अगर कोई पॉर्टनर है तोह वो सपोर्टिव है या फिर नही है।

अभी के समय मे डायवोर्स और सिंगल पेरेंट्स का रेशियो काफ़ी तेज़ी से बढ़ रहा है अगर आप गौर फरमाए तोह लोग औरते अपने लिए आवाज उठा रही है जो की सबसे अच्छी बात है। क्यों की आज भी जब में अपनी दादी या कोई ज्यादा उम्र की औरतों से बात करती हु तोह वो मुझे बताती है की कैसे उनपे जुल्म हुआ करते थे उनके समय पर कैसे जब वो अपने पेरेंट्स को बताती तोह वो कहते बेटा वही तेरा घर है अब तुझे वही रहना है। इंडिरेक्टली:_ "तू अपना देख ले हमे दुनिया की ज्यादा परवाह है।" डायवोर्स और सिंगल पेरेंट्स के लिए एक ही वजह है अगर आप जिस रिलेशन मे हो फर्क नहीं पड़ता की आप मैरिड हो, गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड हो, लिव इन रिलेशनशिप मे हो फर्क सिर्फ इस बात से पड़ता है। अगर आप जिसके साथ हो वो आपको सपोर्ट नहीं करता तोह उस इंसान के साथ रह कर कोई फायदा नही है। आपका जो पार्टनर होता है ना वो आपका बिगेस्ट सपोर्टर होना चाहिए क्यू की पूरी दुनिया मे वही है जो जनता है की आप अपने सपनो के लिए कितनी मेहनत कर रहे है। अगर वो ये जानते हुए भी आपको सपोर्ट नहीं करता है तोह आप एक गलत आदमी के साथ है। इसलिए:   आज के समय मे एंबिशियस वूमेन के अग...