मै अभी तक इस बात को मान नही पाई हु सिद्धार्थ सुकला इस दुनिया मे नही है। मुझे नोटिफिकेशन आया न्यूज चैनल का की मशहूर अभिनेता अब हमारे बीच नहीं रहे सिद्धार्थ का फोटो था एंड मुझे ऐसा लगा ये क्या बकवास न्यूज़ है। मैने सिर्फ़ इग्नोर किया और अपने काम मे लग गई। करीब एक बजे मैंने इंस्टाग्राम खोला तोह देखा सिद्धार्थ अब नही रहा। मै उसकी फैन थी इस बात का मुझे गर्व है। बिग बॉस मे सिर्फ वही एक ऐसा इंसान था जो रियल फेस था कोई सेलिब्रिटी जैसा एटीट्यूड नही था। वो जिंदगी से भरा हुआ था हमेशा हस्ता हुआ।
उसकी मौत ने कुछ सिखाया है हम सब को जिंदगी बहोत अनप्रिडक्टिबल है। हम सालो की प्लानिंग करते है और हम ये भी नहीं जानते की कल हम सुबह उठेगै या नहीं। पता नही जिसको हम बाय बोल रहे है वो लास्ट बाय हो जाए।
जितना हो सके उतना जीना सीखो जिंदा रहना ही ज़िंदगी नही है। जिंदगी की हर सांस को मेहसूस कर के जियो पता नही कब कोन सी सांस आखरी सांस बन जाए।
ज़िंदगी ना आइस क्रीम की तरह है इसे आप खाओ या ना खाओ उसे कोई फर्क नहीं पड़ता वो तोह पिगलेगी ही। इसे अच्छा है खा लो और एंजॉय कर लो जब तक है। खत्म तोह हो जानी ही है।
Comments
Post a Comment