Skip to main content

Posts

इंडियन मीडिया का एक दायरा होना चाहिए।

इंडियन मीडिया जिस तरह से सेलिब्रिटी को कवर करता है उस से आपको क्या लगता है वो सही है। माना के वो एक पब्लिक फिगर है पर वो भी एक इंसान है उनमें भी इमोशन है। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद मीडिया जिस तरह से न्यूज़ बना रही थी क्या वो ठीक है??? सुशांत सिंह राजपूत के समय मीडिया ने टीआरपी के लिए जिस तरह से न्यूज़ बनाई क्या वो सही था???  ऐसे ही जब इरफान पठान और ऋषि कपूर की मौत हुई मीडिया जिस तरह से उनके जलने की तस्वीर सोशल मीडिया पे वायरल हो रही थी क्या वो ठीक है । क्यों की वो एक सेलिब्रिटी हे या पब्लिक फिगर है इसका ये मतलब तोह नही की उनहे कोई प्राइवेसी नही मिलनी चाहिए उनकी हर चीज को न्यूज़ बना के परोसना सही है क्या??? जब किसी के करीबी की मौत होती है तो वो फैमिली पहले से ही इतने दर्द मे होती है ।वही मीडिया उन्हें दो पल का चेन नही देती । अगर सवाल करे तोह बोलेंगे ये हमारी जॉब हे या आपके फैन आपकी जलक देखना चाहते है। समझ नही आता किस तरह की सोच वाले समाज का हिस्सा है हम लोग।  "जहा इंसान तोह है लेकिन इंसानियत मर चुकी है।" सोशल मीडिया पे लोग कैसी कैसी कॉमेंट करते है ...
Recent posts

ज़िंदगी दो पल की।

मै अभी तक इस बात को मान नही पाई हु सिद्धार्थ सुकला इस दुनिया मे नही है। मुझे नोटिफिकेशन आया न्यूज चैनल का की मशहूर अभिनेता अब हमारे बीच नहीं रहे सिद्धार्थ का फोटो था एंड मुझे ऐसा लगा ये क्या बकवास न्यूज़ है। मैने सिर्फ़ इग्नोर किया और अपने काम मे लग गई। करीब एक बजे मैंने इंस्टाग्राम खोला तोह देखा सिद्धार्थ अब नही रहा। मै उसकी फैन थी इस बात का मुझे गर्व है। बिग बॉस मे सिर्फ वही एक ऐसा इंसान था जो रियल फेस था कोई सेलिब्रिटी जैसा एटीट्यूड नही था। वो जिंदगी से भरा हुआ था हमेशा हस्ता हुआ। उसकी मौत ने कुछ सिखाया है हम सब को जिंदगी बहोत अनप्रिडक्टिबल है। हम सालो की प्लानिंग करते है और हम ये भी नहीं जानते की कल हम सुबह उठेगै या नहीं। पता नही जिसको हम बाय बोल रहे है वो लास्ट बाय हो जाए। जितना हो सके उतना जीना सीखो जिंदा रहना ही ज़िंदगी नही है। जिंदगी की हर सांस को मेहसूस कर के जियो पता नही कब कोन सी सांस आखरी सांस बन जाए। ज़िंदगी ना आइस क्रीम की तरह है इसे आप खाओ या ना खाओ उसे कोई फर्क नहीं पड़ता वो तोह पिगलेगी ही। इसे अच्छा है खा लो और एंजॉय कर लो जब तक है। खत्म तोह हो जानी ही है।

आज के समय मे एंबिशियस वूमेन के अगर कोई पॉर्टनर है तोह वो सपोर्टिव है या फिर नही है।

अभी के समय मे डायवोर्स और सिंगल पेरेंट्स का रेशियो काफ़ी तेज़ी से बढ़ रहा है अगर आप गौर फरमाए तोह लोग औरते अपने लिए आवाज उठा रही है जो की सबसे अच्छी बात है। क्यों की आज भी जब में अपनी दादी या कोई ज्यादा उम्र की औरतों से बात करती हु तोह वो मुझे बताती है की कैसे उनपे जुल्म हुआ करते थे उनके समय पर कैसे जब वो अपने पेरेंट्स को बताती तोह वो कहते बेटा वही तेरा घर है अब तुझे वही रहना है। इंडिरेक्टली:_ "तू अपना देख ले हमे दुनिया की ज्यादा परवाह है।" डायवोर्स और सिंगल पेरेंट्स के लिए एक ही वजह है अगर आप जिस रिलेशन मे हो फर्क नहीं पड़ता की आप मैरिड हो, गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड हो, लिव इन रिलेशनशिप मे हो फर्क सिर्फ इस बात से पड़ता है। अगर आप जिसके साथ हो वो आपको सपोर्ट नहीं करता तोह उस इंसान के साथ रह कर कोई फायदा नही है। आपका जो पार्टनर होता है ना वो आपका बिगेस्ट सपोर्टर होना चाहिए क्यू की पूरी दुनिया मे वही है जो जनता है की आप अपने सपनो के लिए कितनी मेहनत कर रहे है। अगर वो ये जानते हुए भी आपको सपोर्ट नहीं करता है तोह आप एक गलत आदमी के साथ है। इसलिए:   आज के समय मे एंबिशियस वूमेन के अग...

टॉप ५ गोल्डन रूल्स अगर आप कुछ करना चाहते है ज़िंदगी मे।

ज़िंदगी बड़ी अजीब हे जितना हम सुलझाना चाहते है उतनी ही उलझ क्यू जाती हैं। हम चाहते है कुछ और ये देती है कुछ। मुझे ऐसा लगता था कि जिंदगी की मेरे साथ ही कुछ नोक झोंक है। पर जब लोगो से मिले और उनके दिल की बात सुनी तो पता चला यार इसने तोह किसी को नहीं छोड़ा है। जिंदगी अपने हिसाब से सबको वही देती जो वो डिजर्व करता है। क्यू की हम डिजर्व वही करते है जिसके लिए हम मेहनत करते है। और अगर हमारी मेहनत सच्ची है तोह हमे हमारी मंज़िल जरूर मिलनी है। टॉप ५ गोल्डन रूल्स अगर आप कुछ करना चाहते है ज़िंदगी मे। १) हमेशा ईमानदार रहे। अगर आप मे ईमानदारी है तो आपके पास एक क्वालिटी है जो आज के समय मे किसी के पास नही है। क्यू की आज के समय लोगो मे ईमानदारी बहोत कम रह गई हे। लोग अपने रिश्ते मे ईमानदार नहीं है। अपने काम के प्रति उनकी ईमानदारी नही है। तोह यकीन मानो दोस्तो वो रिश्ता या फिर वो काम एक ना एक दिन खत्म जरूर हो जाता है। अगर आप अपने काम से चीटिंग करेगे तो आपका काम आपके साथ चीटिंग करेगा। २) कभी भी अपने सपने पे गिव अप ना करे। एक सपना जिस पे आपको हमेशा से यकीन रहा है। आप को लगता है आप उसे आज नही तो क...

6 Hardest truth about life you have to accept it.

In life sometimes you have to accept the truth no matter how hard it is. because that's how life is going to be.  Life go on with one parameter in life that's time. time stop for nobody. The only constant thing about life is keep changing. It's never stop for anyone. Here are 6 hardest truth about life. Which we have to accept it. 1) Some people will Never appreciate you no matter how good you are. 2) Life is not fair get used to it. 3) Your only compatition is you. 4) You are privilege doesn't matter what you have. 5) Live it before it's get over 6) Nothing matters when you are on death bed. Let's get a close view on above points. 1) Some people will Never appreciate you no matter how good you do. In life one thing we always need to understand that we can not please everyone no matter how hard we try. Somebody is always going to be upset. And this hardest truth you have to accept about life. You Just need to focus on your self. Your life and how to ...

5 life lessons we can learn from legend milkha Singh...

My heart is crying while writing this "flying Sikh" is not with us anymore. but his legacy Will leave forever. he is gonna live in our heart forever. may God give straight to his family. just a week ago his wife has died due to covid and now he has lost his fight to deadly virus. He is not with us but he has given a example how to lead your life when you want to achieve something in your life. 5 lesson which we can learn from him and next generation will also learn from it. 1) Every stage of life have  goal for your self. In his biopic and "bhag milkha bhag" which is one of best biopic ever made. He was so loyal and honest in that and show word his dark past without thinking what world we think about him.   it's can be seen when he was kid he was running  from other kid to save his self. after he is running for two egg and one cup milk and so on. That's how in life we should plan things set a goal for our self at every stage of our life . Work on...

5 Way to know you are in toxic Relationship

Have you ever felt you are doing everything to keep that person happy and taking care of all his need still you are not enough for him /her. And you always think there is some problem in you and you keep try to find Reason to make him/her happy. here are 5 way to know if you are in wrong relationship. 1) You guys are not growing as a partner. 2) confused about your future. 3) slowly this is turning toxic for both of you 4) always fighting with  Reason or no reason. 5) going to sleep without saying sorry.   When two people are in a relationship growing together is must because if only one person is growing and moving ahead then this kind of relationship going to face tough time because in relationship both have to grow equally if you want to Go ahead in a Life with each other and one person is left behind then you guys are not growing together. If one of you is confused about your own  future with eachother and you don't know where it's heading then you guys ha...